Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : 09 सूत्री मांगों के समर्थन में 02 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर दिया जायेगा अनिश्चितकालीन धरना

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत के बलथरबा गांव में शुक्रवार को कोसी पीड़ितों की आर्थिक और शैक्षणिक सहित सर्वांगीण विकास को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में 9 सूत्री मांगों को लेकर बाढ़ग्रस्त प्रभावित परिवारों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जाप के प्रांतीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि साल 1947 में इस देश की आजादी के साथ कोसी वासियों को भी आजादी मिली। लेकिन उत्तर बिहार की शोक नदी कोसी की बदलती हुई धाराओं को नियंत्रित करने वाले सरकार में बैठे राजनेताओं ने कोसी नदी के दोनों और पूर्व से और पश्चिम से 126 किलोमीटर की लंबाई में मिट्टी का बांध बना दिया। जिसके चलते चार जिले सुपौल, सहरसा, मधुबनी एवं दरभंगा के 13 प्रखंडों के 380 गांव के परिवारों को सदा के लिए कोसी नदी के द्वारा बाढ़, कटाव और विस्थापन के शिकार बना दिया। वे लोग पहले की तरह गुलाम हो गए। कोसी नदी के दो बांध बनने से साल 1960 से अभी तक 64 वर्षों से कोसी नदी का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 09 सूत्री मांगों को लेकर बैठक आयोजित की गई है। जिसमें कोसी बाराज से कोपड़िया तक इंजीनियरिंग दृष्टि से पक्की नहर बनाने, इस तटबंध के भीतर की जमीन का लगान रसीद मालगुजारी तुरंत प्रभाव से निःशुल्क करने, तटबंध के भीतर की जमीन का मुआवजा 1960 से लेकर साल 2023 तक देने, दोनों तटबंध के भीतर के लोगों को अपने खेत से प्रतिदिन बढ़ रहे बालू को हटाने के लिए उसे जेसीबी एवं ट्रैक्टर का उपयोग करने के लिए सरकारी प्रतिबंध हो हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर 28 फरवरी 2024 को बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की बात कही गई। अध्यक्ष ने बताया कि 09 सूत्री मांगों के समर्थन में 02 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। बैठक में संजय कुमार सिंह, शंभू कुमार सिंह, रामकुमार ठाकुर, सूरज कुमार, जय लाल यादव, चंदेश्वर सिंह, बैजनाथ सिंह, मुनेश्वर यादव, सियालाल यादव, ब्रह्मदेव मेहता, सुमन राम, उदय कुमार, अनिल कुमार, विजय सिंह, नीलम देवी, मीना देवी, ललिता देवी, किरण देवी, अमृता देवी सहित बड़ी संख्या में बाढ़ और कटाव से विस्थापित परिवार उपस्थित थे। 



कोई टिप्पणी नहीं