सुपौल। जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को भाकपा माले लोकल कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा माले जिला सचिव जय नारायण यादव के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गयी। तमुआ चौक कॉलौनी से प्रारंभ हुई पदयात्रा चरणै से होकर गौचर हाट पहुंच कर संकल्प सभा में तब्दील हो गई। संकल्प सभा में वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को तानाशाही की संज्ञा दी और उसके नीति व नियत पर सवाल उठाये गये। जिला सचिव श्री यादव ने कहा कि यह पदयात्रा जननायक व पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी दिवस के अवसर पर निकाली गयी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सहादत दिवस के दिन 30 जनवरी को पदयात्रा का समापन किया जाएगा। इस अवधि के बीच प्रत्येक दिन चार-चार पंचायतों में पदयात्रा पहुंचेगी और संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। कहा कि कर्पुरी ठाकुर ईमानदार व समाजवादी विचारधारा के नेता थे। गरीब, दलित, शोषित, वंचित, पिछड़ा वर्ग के प्रति स्नेह रखने वाले कर्पुरी ठाकुर इन वर्गों के बडे हिमायती थे। आइसा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सियोटा ने कहा कि एक बार फिर से फासीवादी व संविधान विरोधी ताकतें देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाह रही है। पदयात्रा के माध्यम से आमजनों को संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन अभियान के तहत गांव-गांव जाकर मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों और उनके साजिशों का पर्दाफाश कर रही है।
खेग्रामस प्रखंड सचिव नवलकिशोर मेहता ने कहा जनहित के लिए जरूरी सेवा माध्यमों तथा देश की संपत्ति को मोदी सरकार थोक अथवा टुकड़ों में निजीकरण करती जा रही है। अशोक कुमार यादव ने कहा एक चुनी हुई सरकार के प्रधानमंत्री धर्मगुरु की तरह व्यवहार करते हुए खुद को पेश कर रही है। माले रोजी-रोटी और रोजगार के साथ साथ देश के संविधान को बचाने की लड़ाई को गांव गांव तक पहुंचाएगी। मौके पर श्रवण कुमार यादव, बबिता देवी, नीलम कुमारी, प्रियंका देवी, तारनी यादव, राजेश्वर यादव, कृष्णा राज, मिथिलेश यादव, महादेव यादव, सरिता देवी, रंजन देवी, रेणु देवी, कंचन देवी, गुलाब देवी, फुलकुमारी देवी, हृदेव राम, प्रदीप यादव, संतोष दास, रामजी यादव, उपेंद्र राम, विजय झा, कार्तिक साह, पूनम देवी, बालेश्वर सरदार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं