सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के गढ़िया गांव के वार्ड 8 में 9 फीट का अजगर मिलने के कारण स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि गढ़िया गांव के जगदीश राम के दरवाजे पर 9 फीट का अजगर सांप घूम रहा था। जिसे देखकर जगदीश राम के परिजनों ने काफी डर गया। इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई। स्थानीय लोगों द्वारा अजगर सांप की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया गया। मौके पर पहुंचे वन उपपरिषद पदाधिकारी पप्पू कुमार, एनिमल रेस्क्यू विशाल कुमार, वन कर्मी तिलेश्वर यादव, श्याम कुमार ने स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से 9 फीट अजगर सांप को पकड़कर प्लास्टिक के बोरे में डालकर अपने साथ ले गया। अजगर सांप को देखने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई। मौके पर जयप्रकाश आनंद, नीरज कुमार, संजय मेहता, राजू मेहता, मोहन मुखिया, पंचानंद मेहता सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : 09 फीट अजगर मिलने से मची अफरा-तफरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं