सुपौल। बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही में रविवार को 07 दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार पुनर्वास क्रिकेट टीम को 145 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में केसीसी क्रिकेट भपटियाही क्रिकेट टीम के कप्तान राकेश सूरी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 06 विकेट को खोकर 250 रन बनाया। जवाब में वाईसीसी भपटियाही पुनर्वास क्रिकेट टीम के कप्तान सुमन कुमार के नेतृत्व में लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 105 रन ही बना पाई। इस प्रकार केसीसी भपटियाही क्रिकेट टीम को 145 रनों से विजयी घोषित किया गया। कोसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बबलू कुमार चौधरी, जदयू नेता सुभाष कुमार, पूर्व प्राचार्य अवध नारायण सिंह, इंस्पेक्टर गौतम कुमार, शिक्षिका बबीता कुमारी, नवीन अरगरिया के हाथों विजेता टीम कप के साथ-साथ 11 हजार रुपए का नगद राशि और चांदी का सिक्का प्रदान किया गया। वहीं उपविजेता टीम को कप और 5100 रूपये नगद और चांदी का सिक्के प्रदान किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज संदीप कुमार को दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में इंस्पेक्टर गौतम कुमार, क्रिकेटर मंटू कुमार सहित अन्य खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा।
सरायगढ़-भपटियाही : फाइनल मैच में 145 रनों से जीत दर्ज की केसीसी भपटियाही की टीम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं