Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

14वां मतदाता दिवस के अवसर पर नये मतदाताओं को दिलायी गयी शपथ

सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में गुरूवार 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीएम श्री कुमार ने बताया कि निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किये गये कार्यों के फलस्वरूप लिंगानुपात, ईपी रेसियो में अपेक्षित प्रगति हुई है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मताधिकार के प्रयोग को लेकर शपथ दिलायी गयी। डीएम ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना किया गया था। वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की परंपरा की शुरूआत हुई। कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रमुख उद्देश्य न केवल मात्र नागरिकों को निर्वाचक सूची में पंजीकृत करने हेतु प्रोत्साहित करना है, बल्कि निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी भी आम जनों को प्रदान किया जाना है। साथ ही इसका उद्देश्य विभिन्न चुनावों में लोगों की भागीदारी बढ़ाना एवं मतदान के प्रति जागरूक करना है। प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है। लिहाजा सभी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कहा कि युवा विकसित देश के नींव होते हैं। उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं निर्वाचन प्रक्रिया को न केवल भली-भांति समझना चाहिए। बल्कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निश्चित रूप से मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
    
 
बताया गया कि जिले के 05 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 82 हजार 317 है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 08 लाख 18 हजार 260 तथा महिला मतदाता की संख्या 07 लाख 64 हजार 28 है। वहीं तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 29 है। जिसमें पीडब्लूडी निर्वाचकों की संख्या 10506 एवं 80 प्लस आयु वाले मतदाताओं की कुल संख्या 23 हजार 246 है। जिले का लिंगानुपात 934 है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें 01 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज, 03 सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। जिसमें त्रिवेणीगंज, प्रतापगंज एवं सदर प्रखंड के बीडीओ शामिल हैं। वहीं डाटा इंट्री में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित 26 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इस बार उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो बीएलओ अशोक कुमार एवं मो निजाम उद्दीन को राज्य स्तर पर सम्मानित किये जाने की सूचना दी गयी। 


कोई टिप्पणी नहीं