Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : 656 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाल देश के वीर शहीदों को किया याद

सुपौल। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या देश के शहीदों की याद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई वीरपुर के बैनर तले अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सागर सत्या की अध्यक्षता में गुरुवार को 656 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय से निकल कर गोल चौक के रास्ते वीरपुर नगर पंचायत के मेन बाजार, पुरानी बाजार और कारगिल चौक होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर पहुंचा। जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सागर सत्या ने कहा कि वीरपुर के इतिहास में पहली बार 656 फीट का लंबा तिरंगा यात्रा निकाला है। इसके उद्देश्य हर युवा, नौजवान, छात्र व छात्राओं के बीच देशभक्ति का संचार करना है। बीएनएमयू के निवर्तमान छात्र संघ महासचिव आशीष झा ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उन शहीदों को याद किया जा रहा है, जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए बलिदान कर दिया। सिनेट सदस्य भवेश झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित, राष्ट्रहित के लिए काम करती आ रही है। युवाओं में देशभक्ति की भावना उत्पन्न करना ही तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है। तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य प्रेम और सद्भाव का संदेश देना भी है। कार्यक्रम में कॉलेज उपाध्यक्ष पिंटू कुमार, जिला संयोजक सुमन कुमार, राहुल कुशवाहा, प्रमोद कुमार, अभिषेक पाठक, राजीव डिसूजा, रंजीत राज, राजू सनातन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा व युवा मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं