सुपौल। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय में गुरूवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम इंद्रवीर कुमार द्वारा सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में कार्य में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुपौल विधानसभा में 09 बीएलओ, 02 महिला पर्यवेक्षिका, 02 जन वितरण प्रणाली विक्रेता, 03 विकास मित्र एवं 07 कंप्यूटर ऑपरेटर को तथा पिपरा विधानसभा अंतर्गत 08 बीएलओ और 05 कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 17 बीएलओ को बेहतर कार्य के लिये किया गया सम्मानित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं