- अयोध्या के रामदास पहलवान ने मध्य प्रदेश के सुरेंद्र यादव को दी पटखनी
सुपौल। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौष पूर्णिमा के अवसर पर पिपरा प्रखंड के देवीपट्टी गांव में खेदन जी महाराज स्थान पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती भी आयोजित की गई। कुश्ती में देश व विदेश के पहलवानों को बुलाया गया था। जिसमें मुख्य रूप से नेपाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान के दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपने कौशल का जौहर अखाड़े में दिखाया। पहलवानों के करतब को देखने लोगों की बड़ी संख्या भीड़ जुटी थी। कुश्ती का उद्घाटन दिनापट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया कारी प्रसाद यादव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि मेला आपसी भाईचारा का प्रतीक है। आपसी भाईचारे को निभाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से कुश्ती का आनंद ले और पहलवानों की हौसला अफजाई करें। रविवार को हुए दंगल में पहलवान राम दास अयोध्या ने सुरेंद्र यादव मध्य प्रदेश को पटखनी दी। चंदन बनारस ने संतोष गाजीपुर को दांव पेंच में हरा दिया। मन्नू पहलवान बक्सर ने हलचल पहलवान राजस्थान को दर्शकों के हौसला अफजाई की बीच चित कर दिया। वहीं राहुल थापा ने नेपाल ने हरि तूफान सिंह मेरठ को परास्त किया। रेफरी के रूप में चंद्रदेव पहलवान ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कुश्ती प्रतियोगिता उद्घाटन के मौके पर सूर्य नारायण यादव, उप प्रमुख बबलू कुमार, वीरेंद्र यादव, शीतल यादव, सिकंदर यादव, सहदेव यादव, मणि भूषण चौधरी, केशव यादव, प्रभु यादव, वीरेंद्र चौधरी, भूमि यादव आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं