जीतू इलेवन के कप्तान जीतू भगत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जहां उनके टीम के द्वारा निर्धारित 18 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बना सके। जबाव में कोरियापट्टी की टीम 17.1 ओवर में पूरी मात्र 104 रनों पर सिमट गई। गेंदबाजी में जीतू इलेवन के तरफ से प्रदीप ने पांच विकेट लेकर टीम को मजबूती प्रदान किया इसी उपलब्धि के कारण प्रदीप को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया है। साथ में पुरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के चलते राजेश को मैन ऑफ सीरीज दिया गया है। जीतू इलेवन वीरपुर टीम के तरफ से महताब माही ने ताबड़तोड़ 56 रनों के योगदान दिया वहीं साथ में राहुल भगत ने पांच गगनचुंबी छक्के से 37 रनों का योगदान दिया। फाइनल मुकाबले जितने के बाद जीतू इलेवन वीरपुर के कप्तान जीतू भगत ने कहा कि यह मुकाबला अपने स्तर से एक रोमांचक मुकाबला रहा, जहां हमारी वीरपुर की स्थानीय टीम के सदस्यों ने अपना अपना अहम योगदान देकर टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की। सारा श्रेय उन्होंने अपनी टीम को दिया। जिनके एकजुटता के कारण आज फाईनल मुकाबला में जीत हासिल कर सकी।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कमिटी के सदस्य पीयूष, रोहित, प्रकाश, शंभु, अजित, राजेश, मोहन, गगन, एवं शंकर का अहम योगदान था। वहीं मैच में निर्णायक की भूमिका में शिवम एवं ललन ने कार्यभार संभाला। आयोजकों के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 21000 और चमचमाती विजेता कप दिया गया। चीफ गेस्ट के रूप में एसडीजेएम बीरपुर एवं रेडक्रॉस मेम्बर जॉली खान मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं