Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : जय श्रीराम-जय हनुमान के जयकारे से सराबोर हुआ छातापुर प्रखंड मुख्यालय

सुपौल। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद छातापुर प्रखंड मुख्यालय जय श्रीराम जय हनुमान के जयकारे से सराबोर हो गया। इस अवसर पर मुख्यालय के अलावे प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठान, कीर्तन भजन का दौर चल रहा है। दिव्य व अलौकिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे रामभक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा होते ही मुख्य बाजार में जमकर आतिशबाजी की और जय श्रीराम के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो उठा। मुख्य बाजार स्थित शिव सह महावीर मंदिर, हाई स्कूल चौक स्थित बाबा सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर, सोहटा स्थित बाबा कौशिकी नाथ शिवमंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के कई धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे का अष्ट्याम प्रारंभ किया गया। वहीं हॉस्पीटल चौक पर दवा व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार, शेखर जी, लक्ष्मी साह आदि के द्वारा शिवचर्चा का आयोजन किया गया। पांच सौ वर्ष के बाद आई इस शुभ दिन पर खासकर युवाओं का जोश व जज्बा चरम पर था। शिव सह महावीर मंदिर परिसर में आयोजन कमेटी के द्वारा रामभक्तों के बीच बुंदिया प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं पर्यावरण सांसद रामप्रकाश रवि ने इस अवसर पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के बीच 1001 फलदार वृक्ष के पौधे वितरित किये। कचहरी चौक के समीप युवा क्लब के सदस्यों ने काउंटर लगाकर खीर प्रसाद का वितरण किया। वहीं ब्लॉक चौक स्थित महावीर मंदिर में युवा समाजसेवी रवि पांडेय के द्वारा भी आमजनों के बीच खीर प्रसाद बांटे गये। हर तरफ बज रहे श्रीराम के भजन तथा अष्ट्याम के रामधुन से संपूर्ण मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र श्रीराम भक्ति में सराबोर दिख रहा था। वहीं संध्याकाल घर एवं धार्मिक स्थलों पर दीपोत्सव मनाने को लेकर रामभक्त उत्सुक दिख रहे थे। 



कोई टिप्पणी नहीं