सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित जेपी चौक के समीप बुधवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने एक फल दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। हैरत की बात यह है कि उसी जगह अस्थायी पुलिस कैंप भी है। जहां रात भर पुलिस मौजूद रहती है। बावजूद इसके चोर घटना को अंजाम देने में सफल रहा। जानकारी अनुसार इस घटना में करीब पांच हजार रुपए के फलों के चोरी का अनुमान है। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार सिमराही वार्ड नंबर 05 निवासी मो रज्जाक ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। मो रज्जाक ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि गुरुवार की सुबह उक्त घटना की जानकारी आस-पड़ोस के अन्य दुकानदारों द्वारा दिए जाने के बाद जब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि उसके फल दुकान के ठेला के पिछले भाग को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस दौरान चोरों ने दुकान से करीब 35 किलो फल चोरी कर लिया। जिसका अनुमानित कीमत करीब पांच हजार रूपये है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
राघोपुर : फल दुकान से 35 किलो फलों की चोरी, पीड़ित ने थाना में की शिकायत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं