सुपौल। पौषी पूर्णिमा के अवसर पर भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के कोसी बराज स्थित कोसी नदी में गुरुवार को दोनों देशों के श्रद्धालुओं ने भारी ठंढ के बावजूद आस्था की डुबकी लगायी। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट पर बने मंदिर में पूजन भी किया। कोशी बराज पर स्नान करने पहुंचे रामपुकार झा ने बताया कि वर्षों से लोग इस नदी में पौष की पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाते हैं और कोसी नदी में स्नान कर कुशेश्वर नाथ बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना करते है। पौष की पूर्णिमा के स्नान और पूजा का विशेष महत्व भी है। इस अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा आसपास कई जिले एवं नेपाल के सुनसरी, सप्तरी, मोरंग, मेची, झापा और सिरहा जिले के लोगों ने कोसी में स्नान कर नदी के तट पर बने भगवान कौशिक की पूजा अर्चना की। इधर भीमनगर में एसएसबी ने ख़ास तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी और अधिकांश छोटे वाहनों को भीमनगर पुरानी चौक स्थित दुर्गा मंदिर में ही पार्क करना पड़ा।
कोशी नदी में लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी, मंदिरों में की पूजा-अर्चना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं