सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के पिपराही वार्ड नंबर 03 निवासी ललन यादव एवं महादेव मुखिया के घर में बुधवार की देर रात आग लग गयी। इस अगलगी में दो घर, छह मवेशी पूरी तरह से झूलस कर मर गयी। घर में रखा कोई भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि आग देर रात संभवतः बिजली के शॉट-सर्किट से लगी। आग लगने की जानकारी मिलने के उपरांत जब तक आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जाता, तब तक तीन घर को पूरी तरह से अपने चपेट में ले चुकी थी। घर में रखा, कपड़ा, अनाज, माल मवेशी सहित सब कुछ जल गया। पीड़ित परिवार के मुखिया ललन यादव ने बताया कि आग में करीब पांच लाख के संपत्ति का नुकसान हुआ हैं। अब पीड़ित परिवार के समक्ष यह मुश्किल आ गयी है कि कैसे इस ठंड में परिवार के सदस्य एवं बचे हुए माल मवेशी को रखें। पड़ोस में ही रहने वाले पंचायत के उप मुखिया संजय यादव ने तत्काल पीड़ित पतिवार को ढांढस बंधाया और घटना की जानकारी अंचल कार्यालय बसंतपुर एवं रतनपुर थाना को दी। इस संबंध में पूछे जाने पर बंसतपुर अंचलाधिकारी शशि भास्कर ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लेने एवं रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है। राजस्व कर्मचारी के रिपोर्ट मिलने के उपरांत पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुरूप सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।
बसंतपुर : शॉट-सर्किट से आग लगने से करीब पांच लाख की संपत्ति जल कर राख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं