सुपौल। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का 99 वां स्थापना दिवस समारोह स्थानीय जिला शाखा परिसर में झंडोत्तोलन के साथ धूमधाम से मनाया गया। झंडोत्तोलन करते हुए जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इसी तारीख को वर्ष 1925 में संघ की स्थापना पूर्वजों के द्वारा की गयी थी। स्थापना के 99 वर्ष के अवसर पर संघ का ध्वजारोहण कर अपने संस्थापकों, विभिन्न आंदोलनों में शहीद हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि यह स्थापना दिवस हमें अपने लोकतांत्रिक आंदोलनों की याद दिलाता है। हम पढ़ेंगे-पढ़ाएंगे और अपने हक-हकूक के लिए लड़ाई भी लड़ेंगे। स्थापना दिवस समारोह में शामिल जिला कोषाध्यक्ष ने उपस्थित शिक्षकों को धन्यवाद अर्पित किया। मौके पर सभी से निवेदन किया गया कि संगठन के प्रति सबों को एकजुट रहना है। मौके पर संघ के जिला मीडिया प्रभारी मो समीउल्लाह अशरफी, एसभीके बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगंज के शिक्षक त्रिभुवन कुमार, शैलेंद्र कुमार सुधांशु के साथ अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।
झंडोत्तोलन कर मनाया गया बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का 99वां स्थापना दिवस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं