सुपौल। अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही बाजार, सरायगढ़, चांदपीपर, लालगंज, लौकहा, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, पिपराखुर्द, छिटही हनुमाननगर, झिल्लाडुमरी सहित विभिन्न पंचायत में धार्मिक स्थलों पर दिन भर भक्तिमय माहौल बना रहा। भपटियाही बाजार के नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा श्रीराम लिखा हुआ झंडा लेकर गाजे बाजे के साथ बाइक रैली निकाली गयी। बाइक रैली भपटियाही बाजार एनएच 57, एनएच 327ए, सरायगढ रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल रोड सहित अन्य जगहों पर भ्रमण कर जय श्री राम के नारे लगाए गए। एनएच 57 पर विश्वकर्मा चौक के समीप राम भक्तों द्वारा महाप्रसाद का वितरण कराया गया। प्रखंड क्षेत्र में गांव से लेकर शहर तक भगवा ध्वज से पटा रहा। घर के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शुभ दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाने में जुटे रहे। प्रखंड क्षेत्र में दिन भर जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। जगह-जगह जुलूस निकालने को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सीओ राकेश रंजन अपने दलबल के साथ भ्रमण करते हुए देखे गये।
सरायगढ़-भपटियाही : प्रखंड क्षेत्र में दिन भर गूंजते रहे जय श्रीराम के नारे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं