Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : रोक के बावजूद गैरमजरुआ भूमि पर हो रहा अवैध पक्का निर्माण, जिम्मेदार की चुप्पी से आ रही मेलफांस की बू

  • छातापुर अंचल के लालगंज मौजा स्थित 14 डिसमिल गैरमजरुआ भूमि पर चल रही अतिक्रमण वाद की कार्रवाई
सुपौल। छातापुर अंचल के लालगंज मौजा स्थित गैरमजरुआ 14 डिसमिल भूमि पर अतिक्रमणवाद की कार्रवाई के बावजूद अवैध भवन का निर्माण निर्बाध रूप से जारी है। ऐसा तब हो रहा है जबकि संबंधित मामला शिकायत कर्ता द्वारा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी के भी संज्ञान में दिया जा चुका है और अतिक्रमणकारी को अंचल कार्यालय से नोटिस तामिला भी करा दिया गया है। बावजूद पक्का निर्माण निर्बाध रूप से जारी है और लगातार स्थल पर निर्माण सामग्री भी पहुंच रही है। एक तरफ शासन का इकबाल है तो दूसरी ओर अतिक्रमणकारी की जिद। बावजूद बेरोकटोक जारी निर्माण कार्य के पीछे कुछ तो है जो सरकारी भूमि पर कब्जे की इबारत लिखी जा रही है! शिकायत कर्ता झखाड़गढ निवासी मो फुरकान ने बताया कि मंगलवार को मोबाइल से अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज को अवैध निर्माण की जानकारी दिए जाने के बाद उन्होंने बुधवार को सीओ द्वारा स्थल पर पहुंच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन बुधवार को भी अंचलाधिकारी स्थल पर नहीं पहुंचे। वर्तमान हाल है कि अवैध रुप से निर्माणाधीन भवन ऊंचाई नापते लिंटर लेवल तक पहुंचने वाला है लेकिन अंचल कार्यालय से महज तीन किमी की दूरी तक पहुंचने में जिम्मेदार की हिचक से मेलफांस की बू आ रही है।
    जानकार बताते हैं कि अंचलाधीन ऐसी कई अतिक्रमण वाद की कार्रवाई सामने आ चुकी है जिसमें अंचल कार्यालय ने लीक से हटकर कार्य किया और कई मामलों में भद्द भी पिटी। लेकिन अब जबकि उक्त 14 डिसमिल गैरमजरुआ भूमि को बचाने के लिए शिकायत कर्ता ने अंचल कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक की दूरी नाप ली है और स्थलीय हालात से यह साबित हो चुका है कि उक्त भूमि गैरमजरुआ है तो बेरोकटोक ताबड़तोड़ पक्का निर्माण होना कहीं न कहीं मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि बीच की अवधि में जब मामले ने तुल पकड़ा तो एक दिन सीओ और थानाध्यक्ष ने स्थलीय हालात जायजा लिया था और चंद दिन निर्माण कार्य भी बंद रहा। लेकिन पांच दिन पूर्व ऐसी क्या खिचड़ी पकी कि पहले से तेज गति से निर्माण कार्य को गति दी जाने लगी। 

पक्का निर्माण को ऊंचाई प्रदान करने के लिए स्थल पर गिराई जा रही सामग्री

कोई टिप्पणी नहीं