सुपौल। जिला परिषद अध्यक्ष कमला देवी पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। जिला परिषद अध्यक्ष कमला देवी के खिलाफ 08 सदस्यों द्वारा 16 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया गया था। आवेदन के आलोक में सदस्यों को सूचना उपलब्ध कराकर सोमवार को बैठक निर्धारित किया गया था। जिला परिषद उपाध्यक्ष शमशेर आलम की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। लेकिन बैठक में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अलावे कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं हुए। निर्धारित समय से दो घंटा अधिक समय तक सदस्यों के आने की प्रतीक्षा की गयी। बावजूद एक भी सदस्य उपस्थित नहीं हुए। उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों की उपस्थिति नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव पर विचार एवं मत विभाजन नहीं हो सका। उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि समय से दो घंटा अधिक समय तक सदस्यों की प्रतीक्षा की गयी। बावजूद एक भी सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हुए। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
सुपौल जिला परिषद अध्यक्ष पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं