रिपोर्ट: दीपिका झा
सुपौल। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत चेन्नई तमिलनाडु में 18 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले छठे खेलो इंडिया मैच के लिए सुपौल की कबड्डी खिलाड़ी मालविका का चयन बिहार टीम में किया गया। यह जानकारी सुपौल जिला कबड्डी संघ के सचिव एम इनायत ने दी।
उन्होंने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर के कबड्डी ग्राउंड पर चयन ट्रायल आयोजित की गई थी जिसमें बिहार भर से आए खिलाड़ियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 बालक एवं 12 बालिका खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया कबड्डी स्पर्धा के लिए किया गया। उक्त चयनित बालिका खिलाड़ियों में एक सुपौल की मालविका भी शामिल है।
बताते चलें कि मालविका सुपौल मेला रोड निवासी श्री विमलेंदु ठाकुर की पुत्री है जिसने अपने मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है और अभी वह चेन्नई में हो रहे नेशनल गेम में भाग ले रही हैं। मालविका के चयन पर जिले भर के बालिका खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। वहीं उसे सभी खेल संघो से बधाईयां मिल रही है।
कबड्डी संघ के अध्यक्ष उदय सिंह, उपाध्यक्ष रमेश कुमार यादव, एथलेटिक संघ सचिव सर्वेश झा, फुटबॉल संघ सचिव सुमन कुमार सिंह, चेस संघ के अध्यक्ष रुद्र प्रताप लाल, सचिव रघुबंश कुमार, कुश्ती संघ अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, खो खो संघ सचिव धनंजय कुमार मिश्रा, रग्बी संघ सचिव तरुण कुमार, अध्यक्ष शारदानंद झा, भारत स्काउट गाइड जिला आयुक्त संजय झा, पूर्व कबड्डी नेशनल खिलाड़ी दीपिका झा, लाठी संघ अध्यक्ष एम वली, रोशन कर्ण, दीपक कुमार, रोशन कुमार, संदीप कुमार, मो० सज्जाद, पप्पू जायसवाल ने बधाई देते हुए मालविका के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं