Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष को पटकनी देकर क्षेत्र भ्रमण पर निकलीं प्रखंड प्रमुख, समर्थकों का जताया आभार

  • प्रखंड के कई पंचायतों का किया दौरा, समर्थक मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों के आवास पर पहुंच बांटी खुशियां 
        सुपौल। अविश्वास प्रस्ताव में विपक्षी को पटखनी देने के बाद प्रखंड प्रमुख आशिया देवी अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकलीं। इस दौरान कई पंचायतों का दौरा कर समर्थक पंचायत समिति सदस्यों एवं पक्ष में मददगार बने मुखिया व अन्य के दरवाजे पहुंच सभी का बारी-बारी से धन्यवाद किया। भ्रमण के क्रम में उनके साथ उप प्रमुख संजय कुमार यादव व प्रमुख प्रतिनिधि अजय सरदार सहित कई पंचायत समिति सदस्य भी थे। इस दौरान प्रखंड प्रमुख माधोपुर पंचायत की मुखिया इशरत प्रवीण के आवास पर पहुंची। जहां मुखिया के अलावा प्रतिनिधि मोती अहमद, युवा समाजसेवी रहमत अली, पंसस रवीना खातून ने प्रमुख का माला पहनाकर स्वागत किया और क्षेत्र के समुचित विकास के लिए शुभकामनाएं दीं। 


        इसके बाद प्रखंड प्रमुख जीवछपुर मुखिया शोभा देवी व पंसस रंजन देवी के दरवाजे पहुंचकर एक आपस में खुशियां बांटी। भीमपुर की पंसस ललिता देवी, लालगंज की पंसस सियावती देवी, रामपुर के पंसस मो जफीर के आवास पर पहुंचकर प्रखंड प्रमुख ने सभी के सकारात्मक सहयोग के लिए कृतज्ञता प्रकट की और प्रखंड के समुचित विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ आपसभी ने उनका समर्थन किया और समर्थन जुटाने में मददगार बने उस पर वे सदैव खड़ा उतरने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्य और जनहित के मुद्दे के लिए बेहतरी से कार्य किया जाएगा। मौके पर डॉ सरयुग सरदार, भवेश यादव, मो साबीर, मो जनीफ, मो जफीर, रफी अहमद, खलीकुल्लाह अंसारी, अमित कुमार, योगानंद यादव आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं