सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी कुनौली द्वारा सीमावर्ती युवाओं लिए आयोजित निःशुल्क वेल्डिंग प्रशिक्षण कोर्स का समापन हो गया। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत रमा फाउंडेशन के माध्यम से सामुदायिक भवन कुनौली में कराये गये इस प्रशिक्षण में सीमावर्ती क्षेत्र 32 युवाओं ने 20 दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में कुनौली, निओर और आसपास के युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को कराने का मूल उद्देश्य है कि सभी आत्मनिर्भर बनें और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें। कहा कि हमारे देश की युवा पीढी जब आत्मनिर्भर होगी, तब हमारे देश का सर्वांगीण विकास संभव हो पायेगा। प्रशिक्षुओं को कमांडेंट द्वारा कोर्स संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया। एसएसबी द्वारा संचालित इस नागरिक कल्याण कौशल विकास कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये एसएसबी द्वारा दिया गया वेल्डिंग प्रशिक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं