Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल शिक्षकों को समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित

सुपौल। टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय चकला निर्मली के सभागार में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापक जर्नादन कुमार की अध्यक्षता में की गयी। समारोह में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल शिक्षक मो हारूण रसीद, सुनीता राय, देववर्द्धन कुमार, कुंदन कुमार सहित पूर्व में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के व्याख्याताा पद के लिये चयनित विरेंद्र कुमार संतोष को विद्यालय परिवार द्वारा पाग, माला व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक विंदेश्वरी प्रसाद यादव, धनंजय कुमार सिंह व बालकराम यादव के आशीर्वचनों से सबका मन उर्जास्वित हो उठा। जिसके बाद प्रख्यात गायक सह संगीत शिक्षक रामू अवस्थी व कुंदन कुमार सिंह की गायिकी से सभी लोग झूम उठे। इस मौके पर टीआरई वन में चयनित शिक्षक संजीव कुमार, डॉ कलानंद मंडल, पिंकी कुमारी, माधुरी कुमारी, रीता कुमारी, विजय कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजक अरविंद कुमार तथा मंच संचालन डॉ कलानंद मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में सुबोध कुमार, शमशाद आलम, मिजगान अहमद, नीरज कुमार शांडिल्य, रेणु कुमारी, रेखा कुमारी, राणा राय प्रताप, सोनू, आशीष का महत्वपूर्ण योगदान रहा।





कोई टिप्पणी नहीं