सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र के दिघिया पंचायत के दुधैला में वाईसीसी क्रिकेट कल्ब मैदान में महादेवमठ बनाम धोबियाही के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें दुधैला ने दो विकेट से महादेवमठ को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबला में धोबियाही ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 08 विकेट गंवाकर 156 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुधैला की टीम ने 19।4 ओवर में 08 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। मैच समाप्ति के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता टीम को विशुनदेव यादव एवं राजद नेता संजय यादव द्वारा कप देकर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता टीम को राजेंद्र प्रसाद ईशर द्वारा कप प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच रमेश कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब बबलू कुमार को दिया गया। मौके पर उपेंद्र यादव, विजय कुमार, संजय यादव, उमेश मंडल, हरि नारायण यादव, श्याम देव यादव, ब्रह्मदेव संत, श्याम देव यादव, इंद्रदेव यादव मौजूद थे।
निर्मली : वायसीसी क्रिकेट क्लब मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में दुधैला ने विजेता कप पर जमाया कब्जा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं