Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : ई-रिक्सा चालक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार की रात एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। मृतक के परिजन जलरीले पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का अंदेशा जता रहे हैं। मृतक युवक की पहचान मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रामपुर केसों वार्ड नंबर 10 निवासी सुरेन्द्र चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र राजदीप कुमार के रूप में की गयी। बताया जाता है कि राजदीप ई-रिक्शा चलाता था और उनका अपने गांव के रिश्तेदार के यहां करणपट्टी राजभर टोला अक्सर आना-जाना लगा रहता था। राजदीप बोधि राजभर के घर के पीछे बेहोशी अवस्था में शुक्रवार की रात पड़ा हुआ था और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। इसकी सूचना लोगों ने राजदीप के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने उसे घटना स्थल से उठाकर ले जाने की कोशिश की। लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है। इस मामले को लेकर मृतक युवक के भाई मिथिलेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर जहरीले पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की बात कहीं। परिजनों के अनुसार मृतक राजदीप के जेब से नगद रूपया, ई-रिक्शा का चाबी व कीटनाशक पदार्थ बरामद किया गया। फिलहाल मौत के करणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष कृष्णबल्ली सिंह ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना की छानबीन की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं