- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अंदौली में "बा" किलकारी केंद्र का किया गया शुभारंभ
सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंदौली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में "बा" किलकारी केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीओ प्रवीण कुमार ने की। मौके पर जिला जेंडर समन्वयक बिमल कुमारी, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक (किलकारी), राहुल मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। डीपीओ श्री कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूलों से कस्तुरबा स्कूल की व्यवस्था अलग है। कहा कि सरकारी स्कूलों में सिर्फ बच्चों को पढ़ाया जाता है। लेकिन कस्तुरबा स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ रहने और खाने सहित होस्टल की भी व्यवस्था है। इसलिए कस्तुरबा के बच्चों को सरकारी स्कूलों से बेहतर पढ़ाई से लेकर हर क्षेत्र में कस्तुरबा की बच्चे अच्छे प्रदर्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किलकारी केंद्र की शुरुआत की गयी। कहा कि पूरे जिला में मात्र इस कस्तुरबा स्कूल में एक ही किलकारी केंद्र बना हैं। वहीं प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक (किलकारी) श्री मिश्रा द्वारा किलकारी का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में "बा" किलकारी केंद्र के रूप में शुरुआत होने पर विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम एवं भाषण प्रस्तुत किया गया जो कि बेहद ही मनोरंजक एवं प्रभावशाली था। "बा" किलकारी केंद्र को लेकर बच्चों काफी उत्साहित दिखे। क्योंकी पढ़ाई के साथ-साथ खेल-खेल में अन्य अनेक गतिविधियां जैसे नृत्य, चित्रकला, हस्तकला, अंग्रेजी एवं कंप्यूटर विषय में भी अब वो आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि आगे चलकर कस्तुरबा स्कूल के बच्चे सपनों को साकार करते हुए करिअर को नया आयाम दे सकेंगे। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका की वार्डेन मधु शील, प्रमंडल रिसोर्स पर्सन सोनम कुमारी, एमडीएम प्रभारी मो सरफराज नोमानी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं