सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के साहेबान बीओपी और रतनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर तस्करी के लिए घर में छुपा के रखे प्रतिबंधित नशीली दवा व मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। जिसे बाद में रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 212/38 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। जिसे घर में छुपा के रखा गया है। सूचना की पुष्टि करने के बाद सूचना को रतनपुर पुलिस के साथ साझा किया गया और एक संयुक्त तलाशी एवं छापा दल का गठन किया गया। एसएसबी के उपनिरीक्षक प्रशांत पांडे व 06 कर्मी एवं रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह के नेतृत्व में 03 पुलिस के कर्मियों का दल तलाशी के लिए चिह्नित स्थान के लिए रवाना हुए। इसी क्रम में विधि-पूर्वक घर की तलाशी ली गई। तालाशी के दौरान प्रतिबंधित नशीली दवाइयां प्राप्त हुई। जिसे जब्त कर लिया गया एवं एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भगवानपुर पंचायत के साहेवान वार्ड नंबर 13 निवासी 39 वर्षीय मुकेश सिंह के रूप में की गयी। आवश्यक कागजी कार्यवाई के बाद पकड़े गए व्यक्ति और जब्त प्रतिबंधित नशीली दवा को रतनपुर पुलिस क़ो सौंप दिया गया। जब्त प्रतिबंधित नशीली दवाओं में डीसाइकिलोमीन हाइड्रोक्लोराइड 576 पीस, नाइत्राजीपाम 300 टेबलेट, विस्कोफ सिरप 50 बोतल, डायलिक्स डे सिरप 10 बोतल और स्कूफ सिरप 10 बोतल शामिल है।
भारत से नेपाल तस्करी कर ले जा रहे प्रतिबंधित नशीली दवा व मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं