सुपौल। बिहारी युवा मंच त्रिवेणीगंज के बैनर तले मुख्यालय के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर स्थित गांधी पार्क में मंगलवार को पूज्य बापू महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बिहारी युवा मंच के अध्यक्ष योगेंद्र यादव योगी ने कहा कि यह मंच गांधीवादी विचारों पर चलते हुए जाति धर्म में विभेद किए बिना समाज की सेवा करेगी। इस मंच का निर्माण त्रिवेणीगंज के विद्वान लोगों के संरक्षण में किया गया है। श्रद्धांजलि सभा में भुवनेश्वर प्रसाद साह, किशोर प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र दास, भोला चौधरी, उमेश भगत, मुन्ना यादव, डॉ अमित कुमार, विवेक चौधरी, शंभू गुप्ता, परमानंद पप्पू, अनिल चौधरी, शिव शंकर साह, जसू सिंह, विक्की सिंह, निर्मल भगत, संजय सिंह, मुन्ना दास, मनोज कुमार समेत व्यवसायियों एवं गणमान्य मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज : पुण्यतिथि पर याद किये गये महात्मा गाँधी, श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं