सुपौल। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से प्राप्त आमंत्रण के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के धरहरा निवासी संत योगेंद्र जिज्ञासु जी शुक्रवार को धरहरा से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। जहां दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोगों ने उन्हें सम्मानित करते हुए अयोध्या के लिए विदा किया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन माधोगड़िया, नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता, प्रो बैद्यनाथ भगत, प्रदीप चौधरी सहित अन्य ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जानकारी देते श्री माधोगड़िया ने बताया कि अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश भर में विभिन्न संतों को आमंत्रित किया गया है। हमलोगों के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र के संत योगेंद्र जिज्ञासु जी को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं प्रभात खबर से बातचीत में संत योगेंद्र जिज्ञासु जी ने कहा कि हमलोगों के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि 22 जनवरी के पावन दिन में हमसभी अपने अपने घरों व मंदिरों को सजाकर दीपावली मनाएं और प्रभु श्री राम के आगमन को ऐतिहासिक बनाएं। कहा कि यह पावन अवसर हमलोगों को 500 सालों के संघर्ष उपरांत मिला है, जिसे ऐतिहासिक व भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना है।
राघोपुर : संत को ग्रामीणों ने अयोध्या के लिये किया रवाना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं