सुपौल। राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर सुपौल लौटी मालविका का रविवार को भव्य स्वागत किया गया। मालूम हो कि एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत तमिलनाडु में 18 से 22 जनवरी तक खेले गए खेलो इंडिया मैच में बिहार कबड्डी टीम की हिस्सा रही। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार की बालिका ने कई दिग्गज टीमों को मात देकर बिहार को तीसरा स्थान दिलाया। इस उपलब्धि के लिए सुपौल जिला कबड्डी संघ के सचिव एम इनायत, एथलेटिक संघ के सचिव सर्वेश झा, फुटबॉल संघ के सचिव सुमन सिंह, उपाध्यक्ष रमेश कुमार यादव, कुश्ती संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व नेशनल खिलाड़ी दीपिका झा, मो सज्जाद, संदीप कुमार, रोशन झा आदि ने फूलमाला से मालविका का स्वागत किया।
खेलो इंडिया मैच में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार कबड्डी टीम का हिस्सा रही मालविका के सुपौल लौटने पर किया गया भव्य स्वागत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं