Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर सीएचसी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड को 09 महीने से नहीं मिला मानदेय, भूखमरी की स्थिति

सुपौल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर में करीब चार वर्षों से कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड को कंपनी के मालिक द्वारा विगत 09 माह से मानदेय नहीं दिया गया है। जिस कारण एक दर्जन गार्डों के समक्ष आर्थिक संकट आ गई है। जिस कारण उनलोगों को अपने परिवार का भरण पोषण में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा गार्डों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर में विगत चार साल पूर्व चौहान सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नया बाजार सहरसा के मालिक जितेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा सभी 12 गार्डों की बहाली की गयी थी। बहाली के बाद अस्पताल में सभी गार्ड से दिन रात सेवा लिया जा रहा है। कार्यरत गार्ड में सुपरवाइजर सुमन सिंह, पवन पासवान, शिवनंदन पासवान, चंदन राम, सिकंदर यादव, रामचंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, बसंत लाल शर्मा, विद्यानंद मालाकार, सुरेंद्र चौधरी, प्रमोद यादव, दिलीप कुमार साह शामिल हैं। कार्यरत गार्ड द्वारा बताया गया कि नया बाजार नरियार सहरसा के चौहान सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विगत 04 साल पूर्व 10 हजार रूपया प्रति माह पर उनलोगों की बहाली की गई थी। जबकि मात्र 07 हजार रूपया ही प्रति माह दिया गया। उसमें से भी 09 माह से मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया कि 09 माह में से चार माह का मानदेय भेज दिया गया है। कंपनी के द्वारा सभी को मानदेय दिया जाएगा। 



कोई टिप्पणी नहीं