Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : एक सप्ताह के भीतर साइंस पार्क का निर्माण कार्य करें पूर्ण : डीएम

  •  बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में निर्माणाधीन डॉ हरगोविंद खुराना साइंस पार्क का डीएम ने किया निरीक्षण

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में निर्माणाधीन डॉ हरगोविंद खुराना साइंस पार्क का शनिवार को डीएम कौशल कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने एक सप्ताह के भीतर साइंस पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव को दिया। डीएम ने कहा कि जिले के 45 माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साइंस पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार का विकास करना है। यह एक व्यापक परियोजना है, जो छात्रों को पारंपरिक कक्षा के बाहर विज्ञान की दुनिया को सीखने और समझने की सुविधा प्रदान करता है। साइंस पार्क छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल स्तर पर प्रयोग और शोध करने के लिए वातावरण तैयार करता है। दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं उच्च विद्यालयों में बने साइंस पार्क का भ्रमण कर विज्ञान के प्रति रुचि विकसित कर सकते हैं और उनमें वैज्ञानिक सोच का भी विकास होगा। साइंस पार्क को पर्यावरण के ज्ञान, पाठ्यक्रम, दिन-प्रतिदिन की समस्याओं और आधुनिक तकनीक जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स आदि को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।इस प्रकार साइंस पार्क बच्चों में वैज्ञानिक सोच और वैज्ञानिक सिद्धांतों की समझ विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। निरीक्षण के दौरान साइंस पार्क के नोडल एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो महताब रहमानी, एचएम सुधीर कुमार यादव सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक और शिक्षिका मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं