Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर दौलत पंचायत स्थित मां भगवती मंदिर के प्रांगण से शनिवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो मंदिर प्रांगण से निकलकर एनएच 57 होते हुए बेलही धार के समीप पहुंचा। जहां से कलश में पवित्र जल भरकर विभिन्न टोला मुहल्ला होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचकर कलश यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्याओं में महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। वहीं जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। जानकारी देते आयोजनकर्ता अर्जुन कुमार उर्फ भगत बाबा ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बताया कि 06 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन शुक्रवार को श्री सत्यनारायण पूजन तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसके बाद शनिवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसके बाद सोमवार को 108 दीप प्रज्वलित कर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद मंगलवार को श्री रामधुन समापन एवं धर्मराज भगैत लोकगाथा का आयोजन किया जाएगा। वहीं बुधवार को भगैत का समापन और महा हवन किया जाएगा। साथ ही गुरुवार को कलश यात्रा के साथ इस यज्ञ का समापन किया जाएगा।
 


कोई टिप्पणी नहीं