सुपौल। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जहां पूरे देश में लोग दीपोत्सव मना रहे हैं। वहीं राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में भी सभी मंदिर में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये लोग भक्तिभाव में लीन दिखे। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग एक सप्ताह पूर्व से ही तैयारी में जुट गए थे। जिसका नतीजा था कि पूरा क्षेत्र भगवा रंग में रंग गया। वहीं सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया। जहां एक दिन पूर्व से ही विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी रहा। सोमवार को विभिन्न मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, रामायण पाठ सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न मंदिरों पर महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में रामभक्तों ने शामिल होकर महाप्रसाद का आनंद लिया। इससे पूर्व सोमवार की सुबह विभिन्न मंदिरों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसने संपूर्ण क्षेत्र का भ्रमण किया। सिमराही स्थित गुलाबदास ठाकुरबाड़ी के प्रांगण से निकली शोभायात्रा एनएच 57 होते हुए पिपराही रोड गई, जहां से एनएच 106 होते हुए जेपी चौक, हॉस्पिटल रोड, करजाईन रोड, भगवती मंदिर आदि जगह होते हुए पुनः ठाकुरबाड़ी परिसर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन किया गया। इसके अलावा राघोपुर स्थित शिव मंदिर से भी भव्य झांकी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
राघोपुर : विभिन्न मंदिरों से निकाली गयी शोभा यात्रा, हनुमान चालीसा, रामायण पाठ व महाप्रसाद का हुआ आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं