सुपौल। सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत सोमवार को समाहरणालय परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया।
इससे पूर्व डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत जन जागरूक हेतु प्रचार-प्रसार के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर कर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। डीएम श्री कुमार ने कहा कि दोपहिया वाहन संचालन के दौरान प्रत्येक वाहन चालक को हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाने वाले को सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का उद्देश्य लोगों को ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ के प्रति जागरूक करना है। कहा कि हमें कभी भी तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए। सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं