सुपौल। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कार्यालय व वीरपुर नगर क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में राजकीय प्लस टू के क्रीड़ा मैदान में मुख्य समारोह स्थल पर एनसीसी के जवान एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र व छात्राओं की टोली ने बुधवार परेड का पूर्वभ्यास किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस मुख्य समारोह स्थल पर प्रातः नौ बजे वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार तिरंगा झंडा फहराएंगे और इसके बाद विभिन्न सरकारी विभागों सहित स्कूलों से झांकियां निकाली जाएगी। कार्यक्रम की सफलता को लेकर मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र व छात्राओं को मेजर आरपी यादव व ओपी राजू ने परेड का पूर्वभ्यास कराया। ताकि मुख्य कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की चूक नहीं रहे। स्थानीय एसपी रेसीडेंसियल स्कूल से बैंड के स्कूली कलाकारों ने बैंड बजाया। इस मौके पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, एनसीसी शिक्षक ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे।
वीरपुर : गणतंत्र दिवस की तैयारी अंतिम चरण में, परेड का किया गया पूर्वाभ्यास
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं