सुपौल। एसएसबी 45 वीं बटालियन के रिफ्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने शुक्रवार की देर शाम विशेष नाका ड्यूटी के दौरान एक ऑटो पर 51.750 किलोग्राम तस्करी के गांजा को जब्त किया। इस दौरान जवानों ने तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया। जिन्हे वीरपुर पुलिस क़ो सौंप दिया गया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बोर्डर पीलर संख्या 200 एवं 201 के बीच बनेलीपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 01 के निकट के क्षेत्र से प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए इंस्पेक्टर अजय नथानी के नेतृत्व में 08 अन्य एसएसबी के कार्मिकों का विशेष नाका दल गठित कर चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। निर्धारित स्थान पर नाका दल सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगे। कुछ समय बाद नाका दल ने देखा कि कुछ व्यक्ति ऑटो लिए नेपाल से भारतीय प्रभाग की तरफ प्रवेश कऱ रहे है। जैसे ही नाका दल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने की कोशिश करने लगे लेकिन संकीर्ण रास्ते में ऑटो फंस जाने के कारण नाका दल ने सर्तकता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद स्वतंत्र गवाहों के सामने विधिपूर्वक नाका दल ने ऑटो को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली। तलाशी के क्रम में नाका दल को 26 सफेद पैकेट में बंध सूखे पत्ते जो की गांजे जैसे प्रतीत हो रहे थे प्राप्त किए। श्वान सुंगंध एवं ड्रग डिटेक्शन किट से उसकी पुष्टि गांजे के रूप में की गई एवं जिसकी मात्रा 51 किलो 750 ग्राम पाई गई। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त किए गए 51 किलो 750 ग्राम गांजे, ऑटो एवं जब्त 3 मोबाइल फोन के साथ पकड़े गये तीनों तस्कर को वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान कऱर्जाइन बाजार निवासी 22 वर्षीय तारानंद कुमार, लालमनपट्टी निवासी 28 वर्षीय अरविंद कुमार यादव और ढाढा निवासी 23 वर्षीय मिथुन यादव उम्र के रुप मे की गई है।
नेपाल से भारत लाये जा रहे 51.750 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर धराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं