सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही, ढ़ोली सहित अन्य पंचायतों में बुधवार को उप विकास आयुक्त के निर्देश पर पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया ने की। ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली और मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण कार्य का रिपोर्ट तैयार किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली और मनरेगा के बारे में ग्राम सभा द्वारा लाभुकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए गए। कृषि समन्वयक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण का कार्य 07 से 13 मार्च तक किया गया। बैठक में मुखिया विजय यादव, सरस्वती देवी, सरपंच विजय कुमार मंगरदैता, उप मुखिया ललिता देवी, एसएआरपी निर्मला कुमारी, नीतू कुमारी, कृष्णा देवी, मनीता कुमारी, रामेश्वर मेहता, अनवरी बेगम, कविता कुमारी, नंदलाल मंडल, संजय कुमार, चंदन मोदी, अंजू कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : ग्राम सभा का आयोजन कर सामाजिक अंकेक्षण का तैयार किया गया रिपोर्ट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं