- कार व बाइक सहित टेम्पो को किया क्षतिग्रस्त, मारपीट से दो लोग जख्मी,
छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज पंचायत का मामला
सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज पंचायत में सोमवार की रात प्रेम प्रसंगवश प्रेमी के घर पहुंची युवती को पुलिस ने मौके से कब्जे में लिया है। बताया जाता है कि युवती संध्याकाल से ही घर से गायब थी। जिसके खोजबीन के क्रम में परिजन युवक के घर भी पहुंचे थे, जहां युवती के होने से इनकार किया गया। थक-हारकर लड़की वालों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस ने जब युवक के घर दबिश दी तो युवती उसके घर से बरामद हुई। इस वाक्ये से आक्रोशित युवती पक्ष के डेढ़ दर्जन लोगों ने युवक के घर पहुंच हंगामा किया और दरवाजे पर खड़ी बलेनो कार, दो बाइक व एक टेम्पो को क्षतिग्रस्त कर दिया।
युवक के परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने युवक के घर में घुसकर घर सहित गोदरेज के साथ तोड़फोड़ की और लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया। इस घटना में एक महिला सहित दो लोगों के जख्मी होने की सूचना है, जिनका प्राथमिक उपचार सीएचसी छातापुर में होने की जानकारी दी जा रही है। घटना को ले युवक के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में युवक के पिता दशरथ रजक ने बताया है कि उनके 19 वर्षीय पुत्र जयकृष्ण रजक का गांव की ही एक युवती के साथ गत एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इससे पूर्व बीते 24 फरवरी को भी दोनों घर से फरार हो गए थे जिन्हें पक्ष द्वय के लोग खोजकर वापस ले आए। घटना को लेकर 26 फरवरी को सामाजिक पंचायत बुलाई गई, जिसमें पंचों ने पक्ष द्वय को आर्थिक दंड के तौर पर 51-51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। पक्ष द्वय के द्वारा जमा कराई गई उक्त राशि युवती के विवाह में व्यय होनी थी। आवेदक के अनुसार युवती सोमवार की रात युवक के घर पहुंच गई, जिसे परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके से कब्जे में ले लिया। लेकिन पुलिस के जाते ही युवती के परिजन आक्रोशित हो गए और युवक के घर पहुंच तोड़फोड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना में युवक की माता सुलेखा देवी व बहनोई जीतन रजक जख्मी बताए जाते हैं।
मामले में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि युवक के यहां से लड़की को बरामद कर थाने लाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं