Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : आंधी-तूफान से किसानों के फसलों को हुआ नुकसान, जन-जीवन प्रभावित



सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की संध्या आई आंधी-तूफान व हल्की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आंधी-तूफान से लोगों के घरों एवं पेड़ पौधे को भारी क्षति पहुंचा है। वहीं खेतों में लगी गेहूं, मक्का को भारी नुक़सान पहुंचा है। आंधी तूफान से बिजली आपूर्ति भी बंद रही। करीब एक घंटे तक चली तेज आंधी तूफान से कई घरों का टीना उड़ गया तो कई का फूस की झोपड़ी उजड़ गई। कई पेड़ धराशायी हो गए। खेतों में गेहूं काट कर रखा फसल इधर-उधर बिखर गया। जबकि आम, लीची का मंजर को व्यापक नुकसान पहुंचा। गनीमत रहा कि कहीं कोई जान माल की नुकसान नहीं हुई। आंधी तूफान के बाद से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। जिस कारण लोगों को इंटरनेट, मोबाइल चार्जिंग सहित अन्य कार्य करने में और असुविधा पहुंचा है। हालांकि आंधी तूफान की तबाही में प्रखंड क्षेत्र के बारहों पंचायत के गांवों में नुकसान पहुंचा है। 


छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में फूस की झोपड़ी में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र भी उजड़ गया। नोनपार गांव में मुर्गा फार्म घर भी पूरी तरह उजड़ गया। छिटही मो नोमन, बीबी अकीला खातून, जहांना खातून, रिजवान खातून, मो फिदा हुसैन सहित दर्जनों लोगों के टीना व फूस का घर उजड़ गया। कई सड़कों पर पेड़ गिरने से लोगों को आवागमन में परेशानी भी हुई। लोगों ने बताया कि इतनी तेज आंधी तूफान में लोगों के घर सहित पेड़ पौधे व अनाज को भी बड़ी क्षति पहुंची है। खासकर किसान काफी चिंतित हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं