Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : माइक्रो फायनांस कर्मी को गोली मार कर अपराधियों ने लूटे 19.5 हजार रूपये



सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बाजितपुर स्थित भुतही पुल के समीप अज्ञात पल्सर बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने एक माइक्रो फायनांस कर्मी को गोली मारकर 19 हजार 500 रुपये छीन लिया। गोली फायनांस कर्मी 26 वर्षीय चंदन कुमार के बायें कंधे में लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे घायल अवस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में जख्मी समस्ता माइक्रो फायनांस चंदन ने बताया कि बाजितपुर से कलेक्शन कर वापस उसी गांव में बबन कुमार के यहां संचालित फिनो पेमेंट बैंक के सीएसपी में जमा करने जा रहे थे। इसी दरम्यान काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पीछे से उसके बायें कंधे में गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक लेकर गिर गए। जिसके बाद बाइक सवार हमलावर अपराधियों ने उसके पॉकेट से कलेक्शन का 19 हजार 500 रुपये छीन लिया और भाग गए। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने बताया कि जख्मी को एक गोली बायें कंधे में लगी है गोली अंदर ही फंसा हुआ है। जख्मी को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि फायनांस कर्मी को पीछे से गोली मार कर जख्मी कर उस के पास से 19 हजार 500 रुपये छिनतई की घटना हुई है। मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं