सुपौल। एसएसबी सीमा चौकी कुनौली एवं 6वीं बटालियन एपीएफ नेपाल ने संयुक्त रूप से कुनौली बाजार के सामने नो मैन्स लैंड पर सीमा के लोगों को जागरूक करने के लिए और बॉर्डर एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाया गया। एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को नेपाल के 06वीं बटालियन एपीएफ के एसपी धनबहादुर सिंह और एसएसबी 45वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट राहुल कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस मौक़े पर लोगों को भी अपने आस-पास साफ-सफाई रखने तथा अधिक से अधिक वयक्तियों को स्वच्छता की विशेषता के बारे मे प्रेरित किया। लोगों को संदेश दिया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-करकट नहीं डालना चाहिए। इस दौरान लोगों को कम से कम प्लास्टिक का उपयोग के लिए प्रेरित किया गया।
स्थानीय लोगों से अपील किया गया कि खाद्य पदार्थ खाने के बाद खुले जगह पर कूड़ा नहीं डालना चाहिए। स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्त्वपूर्ण अंग है। स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए महत्त्वपूर्ण है। इसका अर्थ है अपने परिवेश और खुद को गंदगी और किटाणुओं से दूर रखना। इस स्वच्छता अभियान में एसएसबी और नेपाल एपीएफ के अलावा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


कोई टिप्पणी नहीं