सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन रिफ्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने बनैलीपट्टी गांव के नजदीक तस्करी के प्रतिबंधित नशीली दवाईयों को जब्त किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। जब्त किये गए नशीली दवाईयों में ट्रामडोल 50 मिलीग्राम के 3000 कैप्सूल है। जिसे कागजी कार्रवाही के बाद वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 200 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत तस्कर को पकड़ने के लिए एक विशेष नाका दल का गठन किया गया। सहायक उपनिरीक्षक यशपाल खजुरिया के नेतृत्व में अन्य एसएसबी के कार्मिक का नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। निर्धारित स्थान पर नाका दल सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। कुछ समय बाद नाका दल ने देखा कि एक व्यक्ति कुछ सामान लिए भारत से नेपाल प्रभाग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है। उक्त व्यक्ति नाका दल से घिरता देख समान छोड़कर नेपाल प्रभाग की तरफ़ फरार हो गया। जिसके बाद नाका दल ने सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रामडोल 50 मिलीग्राम के 3000 कैप्सूल बरामद किए गए। जिसे नाका दल द्वारा जब्त किया गया और आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त की गई। नशीली दवाईयों को वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया।
एसएसबी जवानों ने बरामद किया 3000 पीस प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल, तस्कर फरार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं