सुपौल। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक स्व कमलेश्वरी मोची की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के घिवहा वार्ड नंबर 07 में गंगिया कमलेश्वरी निकेतन परिसर अवस्थित स्व कमलेश्वरी मोची के स्मारक पर लोगों ने श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर संत कबीर मत के साधु संत एवं अनुयायियों के द्वारा सत्संग भजन का आयोजन किया गया। समारोह में मौजूद मुखिया गजेंद्र कुमार राम ने बताया कि स्व मोची मध्य विद्यालय जोडीपीपर से वर्ष 2004 में सेवानिवृत्त हुए। सेवाकाल के दौरान उन्होंने समाज व आस-पड़ोस के लोगों में शिक्षा का अलख जगाया। समाज का हर तबका शिक्षित होकर आर्थिक व समाजिक रूप से उन्नति करें, यही उनकी लालसा रहती थी।
पूर्व मुखिया उदित नारायण यादव ने कहा कि इलाके के छात्र और अभिभावक सबों में स्व मोची के प्रति आदर का भाव था। इस कारण उन्हें शिक्षा के अग्रदूत की उपाधि मिली थी। सेवानिवृति के बाद भी गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना उनके दिनचर्या में शामिल था। पूर्व मुखिया अरविंद यादव ने कहा कि सहज व सरल स्वभाव के धनी शिक्षाविद स्व मोची का व्यक्तित्व इलाके के लोगों के लिए आज भी प्रेरणा का श्रोत बना हुआ है। इस मौके पर गौरीशंकर राम, रंजु देवी, क्रांति भारती, निशा, प्रियंका, उमाशंकर राम, हरिशंकर राम, शांति देवी, रश्मि सोनी, सोनाक्षी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं