सुपौल। नगर परिषद त्रिवेणीगंज की ओर से बाजार के मुख्य चौराहों पर राहगीरों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। नप क्षेत्र में प्याऊ की व्यवस्था नहीं रहने के कारण इस भीषण गर्मी में आमलोगों व राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही थी। इसी को लेकर नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य चौक-चैराहे पर प्याऊ की व्यवस्था की। जिससे लोगों को अब शुद्ध पेयजल के लिए नहीं भटकना पड़ रहा है। जबकि विगत दिनों शहर में प्याऊ की व्यवस्था नहीं रहने के कारण राहगीरों को भटकना पड़ रहा था। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने बताया कि शहर में पांच जगहों को चिह्नित कर कर वहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। ताकि इस गर्मी में राहगीरों को प्यास बुझाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। बताया कि आर्थिक रुप से संपन्न लोग बाजार में मिलने वाले बंद बोतल पानी खरीदकर अपना प्यास बुझा लेते हैं। लेकिन गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों को इस उमस भरी गर्मी में प्यास लगने पर पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए शहर के अस्पताल चौक, ब्लॉक चौक, दुर्गा मंदिर, पुरानी बैंक चौक, कोशी कॉलोनी आदि जगहों को चिह्नित कर वहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। जिनकी देख-रेख नगर परिषद कर्मी द्वारा लगातार किया जाता है।
अच्छी पहल : लोगों की सुविधा को लेकर नगर परिषद त्रिवेणीगंज द्वारा पॉंच जगहों पर लगाया गया प्याऊ, मिलेगी शुद्ध पेयजल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं