सुपौल। निर्दलीय प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता ने सिमराही बाजार में प्रेसवार्ता आयोजित कर विपक्षियों पर तीखा प्रहार किया। श्री मेहता ने कहा कि सुपौल में दो दलों की लड़ाई नहीं, बल्कि अहंकार और स्वाभिमान की लड़ाई है। कहा कि एक तरफ बड़ी बड़ी पार्टियों के नेता, कई पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई राज्य व केंद्रीय मंत्री अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहा है। लेकिन वे अकेला चुनाव प्रचार कर रहा है और उनके बदले लोग उनका प्रचार कर रहे हैं। कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र में कई ऐसी समस्याएं हैं, जिनका निदान अति आवश्यक है। हमारे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर के राज्यों में जाकर जीवन-यापन करना पड़ रहा है। हमारे यहां कोसी की एक बड़ी समस्या है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। यहां के युवाओं के रोजगार के लिए भी आजतक किसी नेता ने कोई एजेंडा नहीं सेट किया है, जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सुपौल की जनता इस बार अहंकारी नेता के अहंकार को अपने मतदान से धराशायी करेगा और इसके लिए लोगों का भी काफी समर्थन मिल रहा है।
राघोपुर : निर्दलीय प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता ने प्रेसवार्ता आयोजित कर विरोधियों पर किया प्रहार, कहा- दो दलों की लड़ाई नहीं, बल्कि अहंकार और स्वाभिमान की है लड़ाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं