सुपौल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में गुरुवार 09 मई को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 260 गर्भवती महिलाओं की चिकित्सीय जांच की गई। इसके तहत परिवार नियोजन परामर्श, एएनसी, बीपी, लैब जांच, दवा वितरण आदि की सुविधा भी दी गयी। इस अभियान की देख-रेख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील चंद्रा द्वारा किया गया। मालूम हो कि प्रत्येक महीने के 09 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की पूर्ण जांच अस्पतालों में मुफ्त में किया जाता है। इस अभियान के तहत सभी महिलाओं को नाश्ता भी दिया जाता है। इस अवसर पर डॉ अजय कुमार, डॉ हितकर, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ ऐकराम, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम चंद्र रंजन, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, दिनेश कुमार, अखिलेश कुमार, एलटी रतीश रंजन, एलटी, राकेश कुमार, बीएमएनई शिवेंद्र कुमार, एएनएम ममता कुमारी, मधुबाला कुमारी, रूबी कुमारी, चांदनी कुमारी, नेहा कुमारी, रानी कुमारी, नीतू कुमारी, शकुंतला कुमारी, पूजा कुमारी, परियोजना कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।
पिपरा : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 260 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं