सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से सीएचसी पहुंची महिलाओं ने निबंधन स्टॉल पर जाकर अपना नाम पंजीकृत कराया। इसके बाद गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई और दवा के साथ आवश्यक परामर्श दिया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ नवीन कुमार के नेतृत्व में बीएचएम रवींद्रनाथ शर्मा सहित सीएचसी कर्मी शिविर के सफल संचालन में जुटे हुए थे। समाचार प्रेषण तक 473 महिलाओं का निबंधन किया गया था। सीएचसी प्रभारी डॉ कुमार ने बताया कि प्रसव के दौरान जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित रहे यही सरकार का उद्देश्य है। अभियान के तहत प्रत्येक माह के नौ तारीख को यह शिविर लगाया जाता है। शिविर में निबंधन कराने वाली माताओं की स्वास्थ्य संबंधी जांच, कितने माह की गर्भवती है, एनिमिया, बीपी, यूरिन, ब्लड इत्यादि की जांच की जाती है। साथ ही आयरन व कैल्शियम की गोली के साथ आवश्यक परामर्श दिया जाता है। हाइरिस्क वाले गर्भवती माताओं की विशेष निगरानी कर उसके स्वास्थ्य की लगातार जांच की जाती है। पोषण तत्व बना रहे इसके लिए उचित खाद्य सामग्री पर जोर देने की सलाह भी दी जाती है। ताकि प्रसव के दौरान प्रसुता को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके।
छातापुर : शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं