सुपौल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 07 मई को मतदान का कार्य संपन्न किया जायेगा। इसको लेकर सुपौल जिला के सीमावर्ती इलाकों में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाये गए हैं. सभी चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। चेक पोस्ट होकर गुजरने वाले हरेक वाहन, वाहन चालक व आमलोगों की भी जांच और तलाशी ली जा रही है। जिले से सटे निर्मली अनुमंडल के हरियाही में एनएच-57 के अंडरपास के समीप चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान चलया। यहॉं से गुजरने वाले हरेक वाहन की तलाशी ली जा रही है। ताकि किसी भी परिस्थिति में कोई असमाजिक तत्व अथवा प्रतिबंधित सामान सुपौल सीमा में प्रवेश नहीं कर पाए।
निर्मली : सुपौल जिला के सीमावर्ती इलाकों में चलाया जा रहा सघन वाहन जॉंच अभियान, ली जा रही तलाशी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं