Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्दलीय प्रत्‍याशी को बदमाशों ने घर से उठा कर की मारपीट, बेहोशी अवस्‍था में बांसबाड़ी में फेंका



सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढी भवानीपुर में सुपौल लोकसभा क्षेत्र संख्या 08 के राष्ट्रीय जन संभावन पार्टी उम्मीदवार मो कलिम खां को अज्ञात बदमाशों ने रविवार देर रात मारपीट कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस घायल प्रत्याशी मो कलीम को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज  कर घटना की जांच में जुट गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार रविवार की रात करीब दो बजे कलीम खां को काले रंग के स्कॉर्पियो से तीन नकाबपोस बदमाशों ने घर से उठाकर ले गए। जिसके बाद घायला अवस्था में नकाबपोस बदमाशों ने मारपीट कर गांव के ही एक बांसवारी में छोड़ दिया। सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने उसे बांसबाड़ी में बेहोश अवस्था में देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा। इस बाबत घायल प्रत्याशी कलीम खां ने बताया कि बीते रात करीब दो बजे अज्ञात लोगों ने मुझे आवाज लगाया तो मैं अपने घर से बाहर आया, जिसके बाद वो सभी मुझे काले रंग की गाड़ी में जोर जबरदस्ती बैठाकर बांसबाडी में ले जाकर मारपीट कर बेहोश कर दिया। 



घटना के बाबत सुपौल पुलिस द्वारा एक बयान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि सुपौल लोकसभा संसदीय क्षेत्र के स्वतंत्र उम्मीदवार मो कलीम खाँ के साथ घटित मारपीट कि घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष पिपरा द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर पिपरा थाना कांड सं0-147/2024 दिनांक- 06.05.2024 धारा-342/447/363/365/307/34 भा0द0वि० अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा विस्तृत अनुसंधान/ जॉंच/घटना का उद्भेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुपौल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा इनके ऊपर थाना स्तर से निकट निगरानी रखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं