सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर पिपराखुर्द गांव के समीप बुधवार की शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधुबनी जिले के अंधरामंठ थाना क्षेत्र के डकही गांव के रामकुमार चौपाल के 22 वर्षीय पुत्र बैद्यनाथ कुमार अपने ससुराल राघोपुर थाना क्षेत्र के बेलही गांव से अपनी पत्नी 20 वर्षीय आशा देवी को बाइक से लेकर अपने घर डकही लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 57 पर पिपराखुर्द गांव के पास गलत साइड से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर होने से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों दंपति घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया। जहां डॉ चंद्रभूषण मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। वहीं घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
सरायगढ़-भपटियाही : अज्ञात वाहन की ठोकर से अंधरामंठ थाना क्षेत्र के डकही निवासी पति-पत्नी जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं