सुपौल। लोकसभा चुनाव को लेकर सुपौल जिला मुख्यालय के बीएसएस कॉलेज एवं आईटीआई मैदान में बनाए गये डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों व जवानों को सोमवार की सुबह मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया। बीएसएस कॉलेज मैदान से पिपरा, त्रिवेणीगंज एवं निर्मली विधानसभा एवं आईटीआई परिसर से सुपौल एवं छातापुर विधानसभा के लिए मतदान कर्मियों के लिए डिस्पैच सेंटर बनाया गया था। मौके पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था। सभी कर्मियों के लिए भोजन, पानी, दवाई, वाहन आदि की समुचित व्यवस्था की गयी थी।
बीएसएस कॉलेज व आईटीआई मैदान में बनाए गये डिस्पैच सेंटर से कर्मियों को किया गया रवाना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं